Saturday, March 3, 2012

विहिप का गो संवर्धन व स्वास्थ्य मेला आज (रविवार को)
रोगों की फ़्री जांच व उपचार के लिए अनेक तरह के डा व संसाधन होंगे सामिल

नई दिल्ली मार्च 03, 2012। विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली द्वारा आज (रविवार-04/03/12) एक गौ संवर्धन व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कोई भी व्यक्ति न  सिर्फ़ अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकता है बल्कि रोग निदान व उपचार हेतु अनेक प्रकार की प्रचलित चिकित्सा पद्धतियों में से किसी भी एक का चयन कर सकता है। इसके अतिरिक्त विहिप दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता के मार्गदर्शन में लगने वाले मेले में गौ संवर्धन हेतु लगे स्टाल पर गाय का शुद्ध घी, गो मूत्र का अर्क, पंचगव्य की औषधियां तथा गऊ के गोबर व गौ मूत्र द्वारा निर्मित अनेक प्रकार के शैम्पू, साबुन, धूप अगरबत्ती इत्यादि भी जन-साधारण के लिए उपलब्ध रहेंगी।

मेले के बारे में जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि इंद्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग व गौ रक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगाए जाने वाले मेले में ऐलोपैथी, एक्यूप्रेसर, होम्योपैथी, योगा थेरेपी, आयुर्वेद व प्राक्रतिक चिकित्सा पद्यति से गंभीर व असाध्य रोगों के निदान व उपचार की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मेला रविवार प्रात: 9 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। मेले में उपलब्ध सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच व रोग विशेषज्ञों के परामर्श मुफ़्त रहेंगे। मेले में इस्कान मन्दिर व हरेवली गऊ शाला द्वारा संचालित गौ-ग्रास रिक्शे का प्रदर्शन भी किया जाएगा।


No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...