Thursday, June 21, 2012

नांगल देवत में हुआ महा यज्ञ व भण्डारा

नांगल देवत में हुआ महा यज्ञ व भण्डारा
यज्ञ के बाद मन्दिरों के दर्शन कर लोग हुए अभिभूत
नई दिल्ली। जून 21 2012। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित नांगल देवत देव भूमि पर आज एक महा यज्ञ व भण्डारे का आयोजन किया गया। बाबा समेराम मन्दिर समिति द्वारा आयोजित इस भण्डारे में विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली के अध्यक्ष श्री स्वदेश पाल गुप्ता, मंत्री श्री दीपक कुमार व प्रान्त मठ-मन्दिर प्रमुख श्री राम पाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग धर्म जागरण प्रमुख श्री रिषिपाल चर्चित, पालम 360 गांव की पंचायत के प्रधान श्री चौ राम करण सोलंकी, न्यू नांगल देवत के प्रधान श्री सहराज सहरावत, हिन्द केसरी अनूप पहलवान, क्षेत्रीय निगम पार्षद श्री कृष्ण सहरावत, मास्टर किशन चन्द व श्री हंस राज सहरावत सहित अनेक गणमाण्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लगभग 250 भक्तों को यज्ञोपरान्त संबोधित करते हुए विहिप अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज इस देवताओं की पवित्र भूमि के दर्शन कर अभिभूत हुआ हूं। इस प्रकार के यज्ञ व भण्डारे नियमित रूप से होने चाहिए। उपस्थित जन समूह ने एक स्वर से इस देवस्थान के चहु मुखी विकास की कामना की तथा दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लि व जी एम आर से मांग की कि मन्दिरों की इस अनुपम धरोहर को संरक्षित कर उसका विस्तार किया जाए।
भवदीय

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...