गौ मांस पार्टी' के खिलाफ विहिप ने की पुलिस से तुरंत गिरफ्तारी की मांग
विहिप प्रतिनिधि मंडल आज (१३/०९/१२) उप कुलपति से मिलेगा
नई दिल्ली सितम्बर १२, २०१२. जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में गौ मांस पार्टी के आयोजकों व उनको प्रोत्साहन देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद् ने आज दिल्ली पुलिस से लिखित में शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. विहिप दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार द्वारा दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा को भेजी शिकायत में कहा गया है कि जे एन य़ू के कुछ विद्यार्थी व प्राध्यापक केम्पस के विद्यार्थियों व देश के अन्य भागों में रह रहे हिन्दू समुदाय के लोगों में घ्रणा व विद्वेष का वातावरण बना रहे हैं. इस प्रकार की पार्टी का आयोजन हो या आयोजन करने की बात हो, दोनों ही भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. अत: प्रोफेशर कंचा इलाही व अभय कुमार सहित सभी दोषियों को, जो इस कुकृत्य को करने जा रहे हैं या उसके समर्थक रहे हैं गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए.
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बाताया कि आज हमने यह शिकायत दिल्ली पुलिस से की है और कल हमारा एक प्रतिनिधि मंडल विश्व विद्यालय के उप कुलपति श्री सोपोरी से मिलकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कर विश्व विद्यालय प्रशासन को इन असामाजिक तत्वों को केम्पस से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए दबाब बनाएगा जिससे चंद सिरफिरे पूरे देश का माहौल खराब न कर सकें.
विहिप प्रतिनिधि मंडल आज (१३/०९/१२) उप कुलपति से मिलेगा
नई दिल्ली सितम्बर १२, २०१२. जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में गौ मांस पार्टी के आयोजकों व उनको प्रोत्साहन देने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद् ने आज दिल्ली पुलिस से लिखित में शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. विहिप दिल्ली के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपक कुमार द्वारा दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त छाया शर्मा को भेजी शिकायत में कहा गया है कि जे एन य़ू के कुछ विद्यार्थी व प्राध्यापक केम्पस के विद्यार्थियों व देश के अन्य भागों में रह रहे हिन्दू समुदाय के लोगों में घ्रणा व विद्वेष का वातावरण बना रहे हैं. इस प्रकार की पार्टी का आयोजन हो या आयोजन करने की बात हो, दोनों ही भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध है. अत: प्रोफेशर कंचा इलाही व अभय कुमार सहित सभी दोषियों को, जो इस कुकृत्य को करने जा रहे हैं या उसके समर्थक रहे हैं गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जाए.
विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बाताया कि आज हमने यह शिकायत दिल्ली पुलिस से की है और कल हमारा एक प्रतिनिधि मंडल विश्व विद्यालय के उप कुलपति श्री सोपोरी से मिलकर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कर विश्व विद्यालय प्रशासन को इन असामाजिक तत्वों को केम्पस से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए दबाब बनाएगा जिससे चंद सिरफिरे पूरे देश का माहौल खराब न कर सकें.
No comments:
Post a Comment