दीपिका पादुकोण और रिचा चड्डा ने राम लीला में एक दृश्य के लिए २१ टेक किये।
बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक, पूर्णतावादी
और रचनात्मक निर्देशक है। आश्चर्य की बात है संजय लीला भंसाली, अभिनेत्री
दीपिका पादुकोण और रिचा चड्डा ने एक दृश के लिए २१ टेक लिए है और इस एक
दृश के लिए पूरा दिन शूटिंग में बित गया।
यह एक दृश फिल्माना दोनों अभिनेत्रियों को काफी थकान भरा
रहा क्यूंकि इस दृश की शूटिंग सुबह से लेकर रात तक चलती रही यह वक़्त दोनों
अभिनेत्रियों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण था।
रिचा चड्डा कहती हैं, "हम ने दिन में शूटिंग शुरू की और दिन के आखिर में
२१ टेक के बाद यह दृश पूरा हो पाया। सर (भंसाली ) एक परफेक्टनिस्ट
निर्देशक है और यह और यह काफी मुश्किल हो जाता है जब दृश बड़ा हो,महत्वपूर्ण
यह बात है की इस बिच कैमरा कभी बंद नहीं होता और आपको लगातार काम करना
होता है आपको ख्याल रखना होता है कोई गड़बड़ ना हो और इन्ही सब बातोसे काम
बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है।
निर्माता सुनील लुल्ला कहते हैं, "यह संजय लीला भंसाली के साथ
सहयोग करने के लिए एक सम्मान की बात है, और संजय लीला भंसाली एक खास
निर्देशक है और काफी प्रतिभावान है उनके फिल्म का हर एक दृश परफेक्ट होता
है।
इरोज इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली निर्मित और दीपिका पादुकोण ,
रणवीर सिंह अभिनीत 'रामलीला' यह फिल्म २०१३ के १५ नवंबर को सिनेमाघरो
में रिलीज होगी।
Shailesh Giri
(A Division of Shailesh Giri Media Group)
No comments:
Post a Comment