Friday, September 6, 2013

मंदिर मार्ग पर मंदिर तोड़ाविहिप ने किया प्रदर्शन
पिछले पचास सालों में  कभी न बुझी बाबा की धुनी पर भी डाला पानी

नई दिल्ली सितंबर ५२०१३। बिडला मंदिर के सामने स्थित श्री सिद्ध तपोवन भूमिलाल आश्रम में बने पुरातन हनूमान मंदिर को तोडे जाने के विरुद्ध आज विश्व हिन्दू परिषदबजरंग दलसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा तथा संत समाज ने जम कर प्रदर्शन किया। विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष श्री बृज मोहन सेठी तथा झण्डेवालान विभाग अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने सीपीडब्लूडी के द्वारा की गयी इस कार्यवाही को तुगलकी फरमान बताते हुए मंदिर का तुरंत जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।

विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि मंदिर मार्ग पर भारत के प्रसिद्ध बिडला मंदिर के सामने स्थित श्री सिद्ध तपोवन भूमिलाल आश्रम में बने पुरातन हनूमान मंदिर को कल तोडे जाने के विरुद्ध लोगों में गहरा रोष था।  आज विश्व हिन्दू परिषदबजरंग दलसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा तथा संत समाज को जैसे जैसे पता चलालोग मंदिर के बाहर  जमा होने लगे. धीरे धीरे भक्तों का गुस्सा बढता चला गया. प्रशासन ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो दोपहर बाद वे सभी सडक पर उतर आए तथा मंदिर मार्ग जाम कर दिया। बडी संख्या में जमा साधुओं तथा विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी कर  आस्था पर हुए इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। यह स्थान, मंदिर के महंतबाबा गुरू नारायण दास महात्यागी की गत लगभग ४० वर्षों से तपो भूमि रहा है जिनका, गत २९ अगस्त को ही शरीर पूरा हो गया था। लोगों में इस बात को लेकर भी खासी नाराजगी है की मंदिर ध्वंसक दुराचारियों ने बाबा की तेरहवीं तक भी इंतजार न कर अकारण हीबिना कोई पूर्व सूचना केमंदिर व आश्रम दोंनो को धरासायी कर दिया। इतना ही नहींमंदिर का बिजली का कनेक्शन काट बाबा के कपडेबर्तन तथा बिस्तरों तक को नहीं छोडा।  पिछले पचास सालों से कभी न बुझी बाबा की धुनी पर भी धर्म द्रोही सरकारी अधिकारियों ने पानी डाल कर बुझा दिया।

प्रदर्शन में विहिप के जिला मन्त्री श्री मंगल पाण्डेयसह जिला मन्त्री श्री राकेशस्वामी रमेश दास त्यागीश्री प्रेम नाथ चंदोलिया(भोले) स्वामी हंसा नन्द गिरीस्वामी श्याम सुन्दर दासस्वामी कमल नयन दास तथा श्री रोहतास कुमार सहित बडी संख्या में हिन्दू जन मानस ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर से मंदिर के पुन: निर्माण की माँग की.

भवदीय

विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली  

मो  9810949109

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...