मंदिर मार्ग पर मंदिर तोड़ा, विहिप ने किया प्रदर्शन
पिछले पचास सालों में कभी न बुझी बाबा की धुनी पर भी डाला पानी
नई दिल्ली सितंबर ५, २०१३। बिडला मंदिर के सामने स्थित श्री सिद्ध तपोवन भूमि, लाल आश्रम में बने पुरातन हनूमान मंदिर को तोडे जाने के विरुद्ध आज विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा तथा संत समाज ने जम कर प्रदर्शन किया। विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष श्री बृज मोहन सेठी तथा झण्डेवालान विभाग अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने सीपीडब्लूडी के द्वारा की गयी इस कार्यवाही को तुगलकी फरमान बताते हुए मंदिर का तुरंत जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।
विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि मंदिर मार्ग पर भारत के प्रसिद्ध बिडला मंदिर के सामने स्थित श्री सिद्ध तपोवन भूमि, लाल आश्रम में बने पुरातन हनूमान मंदिर को कल तोडे जाने के विरुद्ध लोगों में गहरा रोष था। आज विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा तथा संत समाज को जैसे जैसे पता चला, लोग मंदिर के बाहर जमा होने लगे. धीरे धीरे भक्तों का गुस्सा बढता चला गया. प्रशासन ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो दोपहर बाद वे सभी सडक पर उतर आए तथा मंदिर मार्ग जाम कर दिया। बडी संख्या में जमा साधुओं तथा विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी कर आस्था पर हुए इस हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। यह स्थान, मंदिर के महंत, बाबा गुरू नारायण दास महात्यागी की गत लगभग ४० वर्षों से तपो भूमि रहा है जिनका, गत २९ अगस्त को ही शरीर पूरा हो गया था। लोगों में इस बात को लेकर भी खासी नाराजगी है की मंदिर ध्वंसक दुराचारियों ने बाबा की तेरहवीं तक भी इंतजार न कर अकारण ही, बिना कोई पूर्व सूचना के, मंदिर व आश्रम दोंनो को धरासायी कर दिया। इतना ही नहीं, मंदिर का बिजली का कनेक्शन काट बाबा के कपडे, बर्तन तथा बिस्तरों तक को नहीं छोडा। पिछले पचास सालों से कभी न बुझी बाबा की धुनी पर भी धर्म द्रोही सरकारी अधिकारियों ने पानी डाल कर बुझा दिया।
प्रदर्शन में विहिप के जिला मन्त्री श्री मंगल पाण्डेय, सह जिला मन्त्री श्री राकेश, स्वामी रमेश दास त्यागी, श्री प्रेम नाथ चंदोलिया(भोले) , स्वामी हंसा नन्द गिरी, स्वामी श्याम सुन्दर दास, स्वामी कमल नयन दास तथा श्री रोहतास कुमार सहित बडी संख्या में हिन्दू जन मानस ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर से मंदिर के पुन: निर्माण की माँग की.
भवदीय
विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख,
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली
मो – 9810949109
No comments:
Post a Comment