Sunday, December 22, 2013

बजरंग दल के हिन्दू युवा सम्मलेन की तैयारियां पूरी
आज दिल्ली के शिवाजी कालेज के सामने जुटेंगे हजारों बजरंगी
नई दिल्ली। दिसम्बर 21, 2013.  विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले एक विशाल हिन्दू युवा सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार ने बताया कि राजधानी के शिवाजी कालेज के सामने स्थित सांवरिया ग्राउण्ड राजा गार्डन में आयोजित किए जाने बाले इस विराट सम्मलेन में दिल्ली भर के हजारों बजरंग दल कार्यकर्ता जुटेंगे तथा हिन्दू समाज पर हो रहे चहुं मुखी हमलों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
विस्तृत जानकारी देते जुए विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि बड़ी संख्या में जुटने वाले जन समुदाय को बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेश पाण्डे व विहिप के केन्द्रीय मंत्री डा सुरेन्द्र जैन सम्वोधित करेंगे। रविवार दिनांक 22 दिसंबर को दोपहर 2बजे से होने वाले इस सम्मलेन में विहिप व बजरंग दल के विविध पदाधिकारियों के अलावा अनेक साधू-संत भी भाग लेंगे।
भवदीय

विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख, 
इंद्र्प्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, 

नई दिल्ली. मो  9810949109

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...