Tuesday, February 18, 2014

हिन्दुत्व में निहित है दुनिया की हर समस्या का समाधान : चम्पत राय

18022014
हिन्दुत्व में निहित है दुनिया की हर समस्या का समाधान : चम्पत राय
 
      नई दिल्ली फ़रवरी 18, 2014। विश्व की हर समस्या का समाधान हिन्दुत्व में निहित है। विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महा मंत्री श्री चंपत राय ने आज कहा है कि चहुँ ओर विविध प्रकार की समस्याओं से भयाक्रांत विश्व को यदि सरल सुमंगलकारी विकास की ओर लौटना है तो हिन्दुत्व को अपनाना होगा। हिन्दुत्व निष्ठ जीवन पद्धति जिसमें “मातृवत् परदारेषु, परद्रव्येषु लोष्ठवत्, आत्मवत् सर्व भूतेषु…” का आदर्श निहित है तथा “सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:” का भाव समाहित है, के द्वारा दुनिया को सच्चे विकास की ओर लौटाया जा सकता है। दक्षिणी दिल्ली के संत नगर स्थित आर्य समाज मन्दिर में आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में आज उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए वास्तव में हिन्दू जीवन पद्धति, जिसमें बालिका/महिला को मां का महान दर्जा दिया गया है, पर-स्त्री व पराई सम्पत्ति पर बुरी नजर का निषेध है, तथा विश्व के प्रत्येक प्राणी मात्र के कल्याण की बात कही गई है, के द्वारा न सिर्फ़ भारत बल्कि विश्व को लौटना होगा।  
      कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मात्र कानून बना देने या राजनैतिक वक्तव्य देने भर से भ्रष्टाचार व महिला उत्पीडन जैसी बीमारियों से छुटकारा नहीं दिलाया जा सकता है। इसके लिए विहिप द्वारा प्रारम्भ किया गया जन जन में सस्कारों का विकास, अस्पर्शता का नाश और धार्मिक तथा आध्यात्मिक मूल्यों का सृजनकारी अभियान मील का पत्थर साबित होगा। विहिप के प्रान्त मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का समापन नन्ही बालिकाओं- कुमारी वाणी व विदुषी द्वारा सस्वर गाए गए वन्दे-मातरम् के मधुर गान से हुआ।

विश्व हिन्दू परिषद के अमर कालोनी प्रखण्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विहिप के प्रान्त मंत्री श्री विजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल चतुर्वेदी, जिला मंत्री श्री अजय कुमार, जिले के बजरंग दल सह संयोजक श्री राकेश पाण्डे, स्थानीय निगम पार्षद श्री के सी तनेजा, संत नगर रेजीडेण्ट वेल्फ़ेयर एसोशिएशन के महा मंत्री श्री सन्नी पुरेवाल, स्थानीय सनातन धर्म मन्दिर समिति के श्रीयुत् श्रीनिवास वशिष्ठ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह नगर कार्यवाह श्री दिनेश अग्रवाल, श्री प्रकाश मिश्र, श्री संजय, श्री मृत्युन्जय व श्री सुशील मिश्र, आर्य समाज मंदिर के कोषाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सूद, सह कोषाध्यक्ष श्री विनोद कौशिक, संरक्षक श्री जगदीश गांधी व श्रीमती विमलेश आर्या, प्रतिभा, कल्पना, गुरमीत कौर, राज सूद, छाया तिवारी सहित गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी तथा सीनियर सिटीजन वेल्फ़ेयर एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भवदीय

विनोद बंसल,
मीडिया प्रमुख

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...