Monday, October 20, 2014

बीके दत्त कॉलोनी वासियों की समस्या का शीघ्र हल खोजा जाए : विहिप
     नई दिल्ली। अक्टूबर 19, 2014। करबला विवाद के चलते दक्षिणी दिल्ली के बी के कॉलोनी वासियों का जीना दूभर हो गया है। बात-बात पर विवाद बढने से वहां रहने वाले हिन्दू समाज की शांति भंग कर दी जाती है यह अब विश्व हिंदू परिषद और बर्दाश्त नहीं करेगा। स्थानीय आरड्ब्लूए द्वारा आज कॉलोनी के बीडी पार्क में बुलाई गई आम सभा में बोलते हुए विहिप दिल्ली के प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा कि अब बहुत हो चुका, स्थानीय हिन्दू समाज को अब और प्रताडित करने से बाज आएं मुस्लिम कट्टरपंथी तथा स्थानीय प्रशासन समस्याओं का स्थाई समाधान ढूँढे। हिन्दू तीज-त्योहारों में मुस्लिम समुदाय द्वारा बार-बार रोडा डाले जाने की स्थानीय निवासियों की चिंता पर सभा में उपस्थित विहिप दक्षिणी दिल्ली के मंत्री श्री पीयूष चन्द्र ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि हमारे सभी त्योहार धूम-धाम से मनेंगे, अगर किसी ने इनमें व्यवधान डालने का दुस्साहस किया तो उसे बहुत भारी पडेगा।

     बडी संख्या में उपस्थित कॉलोनी वासियों में आरड्ब्लूए के श्री हरबंस लाल डंकल व श्री महेश शर्मा के अलावा स्थानीय गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा सहित अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से समस्या के स्थाई समाधान हेतु एकजुट होकर आरड्ब्लूए के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

संगम विहार में हुआ महा चालीसा

     विश्व हिन्दू परिषद के अम्बेडकर जिले द्वारा शनिवार रात्रि में तीन स्थानों से एक साथ मशालें व दीपक हाथों में लिए हुए एक दीप यात्रा निकाली गई तथा चौथे मंदिर में महा हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। स्वर्ण जयन्ती महोत्सव के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विहिप दिल्ली के महा मंत्री श्री राम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि गत पचास वर्षों की परिषद की उपलब्धियां दुनिया अच्छी तरह जानती है किन्तु अभी भी हिन्दू समाज के खोए हुए गौरव को पुन: प्रतिष्ठित करने में विहिप के प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा।
     दक्षिणी दिल्ली के जे ब्लॉक संगम विहार स्थित दुर्गा मंदिर, काली मन्दिर तथा शिव मन्दिरों से एक साथ प्रारम्भ हुई यात्राओं का नेतृत्व बजरंग दल के प्रान्त चालीसा प्रमुख श्री श्याम कुमार तथा राम सोनी ने किया वहीं महा चालीसा का संचालन प्रान्त सह-सत्संग प्रमुख श्री जगदीश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विहिप दक्षिणी दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री महेश चन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
भवदीय 
विनोद बंसल
प्रवक्ता
विश्व हिंदू परिषद - दिल्ली
मो : 9810949109

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...