शाही शादी में राजकुमार ने पहनी सोने की ड्रेस, दुल्हन के लिए लाखों का लहंगा
- dainikbhaskar.com
- Jan 20, 2015, 01:51 AM IST
उदयपुर. लक्ष्यराज सिंह उदयपुर के राजकुमार हैं और उनकी शादी उड़ीसा की राजकुमारी निवृति कुमारी के साथ हुई। शाही घराने के इस राजकुमार की शादी का कार्यक्रम महीनों तक चला। इस शादी में राजकुमार के लिए सोने की शेरवानी बनवाई गई थी। साथ ही दुल्हन के लिए बने लहंगे में सोने और चांदी के तार लगाए गए थे। यहीं नहीं यह शादी इतनी भव्य थी कि राजकुमारी के घर उदयपुर से ट्रेंड हाथी भेजा गया था।
1 of 20
इस शाही शादी के लिए 51 पंडितों ने कराई पूजा
करीब 51 पंडितों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ बरात को रवाना किया। आमेर के हाथी मंगल ने पूरे शृंगार के साथ सज-धज कर निकासी में सलामी दी।
इस शाही शादी के लिए 51 पंडितों ने कराई पूजा
करीब 51 पंडितों ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ बरात को रवाना किया। आमेर के हाथी मंगल ने पूरे शृंगार के साथ सज-धज कर निकासी में सलामी दी।
राजकुमारी ने पहना था 21 लाख का लहंगा
राजकुमारी के लिए 21 लाख का लहंगा तैयार किया गया था। जिसमें सोने और चांदी के तार लगाए गए थे। यह लहंगा उदयपुर के शाही परिवार की तरफ से भेजा गया था। इस लहंगे की खासियत यह थी कि यह बेस रॉयल कलर (रेड टोन, ट्रेडिशनल रेड और रॉयल केसरिया हल्दी) में था। इस पर सोने चांदी के साथ बारीक जरी का भी काम हुआ था।
राजकुमारी के लिए 21 लाख का लहंगा तैयार किया गया था। जिसमें सोने और चांदी के तार लगाए गए थे। यह लहंगा उदयपुर के शाही परिवार की तरफ से भेजा गया था। इस लहंगे की खासियत यह थी कि यह बेस रॉयल कलर (रेड टोन, ट्रेडिशनल रेड और रॉयल केसरिया हल्दी) में था। इस पर सोने चांदी के साथ बारीक जरी का भी काम हुआ था।
राजकुमार के लिए सोने की शेरवानी
राजकुमार लक्ष्यराज सिंह के लिए 11 सूट बनवाए गए थे, जिनमें वेडिंग शेरवानियां, सूट, ब्रिजिश व नैरो जैकेट तैयार किए गए थे। इनके बटन सोने-चांदी के थे, जिन पर कोट ऑफ आम्र्स (राज चिह्न) का निशान बना था।
राजकुमार लक्ष्यराज सिंह के लिए 11 सूट बनवाए गए थे, जिनमें वेडिंग शेरवानियां, सूट, ब्रिजिश व नैरो जैकेट तैयार किए गए थे। इनके बटन सोने-चांदी के थे, जिन पर कोट ऑफ आम्र्स (राज चिह्न) का निशान बना था।
पुरुष वर्ग के लिए 100 ड्रेसेस, प्रत्येक की कीमत एक लाख रुपए
इस शाही शादी में सभी सभी पुरुष वर्ग के लिए 100 ड्रेसेस बनवाए गए थे। एक सूट का खर्च लगभग एक लाख रुपए था। वहीं एचआरएच ग्रुप प्रबंध न्यासी अरविंदसिंह मेवाड़ ने अपने समधी कनक वर्धन सिंह देव के लिए भी स्पेशल मारवाड़ी स्टाइल का सूट तैयार करवाया था।
इस शाही शादी में सभी सभी पुरुष वर्ग के लिए 100 ड्रेसेस बनवाए गए थे। एक सूट का खर्च लगभग एक लाख रुपए था। वहीं एचआरएच ग्रुप प्रबंध न्यासी अरविंदसिंह मेवाड़ ने अपने समधी कनक वर्धन सिंह देव के लिए भी स्पेशल मारवाड़ी स्टाइल का सूट तैयार करवाया था।
37 साल बाद महल में आई नई बहू
मेवाड़ राजघराने के परिवार के लगभग 37 साल बाद सिटी पैलेस के शंभू निवास में नई बहू ने कदम रखे। इससे पहले अरविंद सिंह मेवाड़ विजिया राज कुमारी को ब्याह कर लाए थे। हालांकि इससे पूर्व भी लक्ष्यराज की बहनों का विवाह हुआ था।
मेवाड़ राजघराने के परिवार के लगभग 37 साल बाद सिटी पैलेस के शंभू निवास में नई बहू ने कदम रखे। इससे पहले अरविंद सिंह मेवाड़ विजिया राज कुमारी को ब्याह कर लाए थे। हालांकि इससे पूर्व भी लक्ष्यराज की बहनों का विवाह हुआ था।
आगे की स्लाइड्स में देखें इस शाही शादी की भव्य फोटोज
नोेट: 19 जनवरी 2014 को उदयपुर के शाही घराने में राजकुमार लक्ष्यराज सिंह विवाह के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी की सालगिरा पर हम बता रहे हैं इस शादी की भव्यता के बारे में...
1 comment:
Private Jet Hire to the Super Bowl
SUPERBOWL, PHOENIX, USA. February 1. 2015
The 49th Super Bowl is taking place on the 1st February at the University of Phoenix Stadium, Arizona.
The Super Bowl is one of the biggest annual sporting events, watched by over 110m people, and is the jewel in the crown of the NFL calendar. The culmination of the NFL season and a major worldwide sporting event, the Super Bowl will be played at the University of Phoenix Stadium, in Glendale, Arizona in 2015. Take a jet and be part of the fun.
Consider the ease and convenience private jet charter offers. As commercial air travel gets more regulated and troublesome, chartering a private jet to sporting events becomes a viable option Sports fans are choosing to rent an entire aircraft instead of individual seats rather than dealing with traditional airlines and the security gauntlet at most airports.
Private aviation means you can travel on your own schedule, use smaller airports for easier departure and landing as well as be closer to your final destination. This gives you a faster turnaround time and less congestion saving you hours of waiting. You can 'jetpool' or travel in a group so cost per head can be surprisingly cost-effective.
Go to the Super Bowl in style. Our global network of agents will save you time and money by finding the best private jet charter from across the market in one simple step. Get instant pricing and availability. Click HERE: http://goo.gl/21fF5B
Post a Comment