लोकसभा में बहस पर जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी
By Naina G
Friday, 27 February 2015 02:03 PM
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभआषण पर हुई बहस के बाद जवाब दे रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी.
# अभिभाषण पर सार्थक चर्चा हुई- पीएम
# राष्ट्रपति ने देश की समस्याओं को अपने अभिभाषण में दिशा, गति दी- पीएम
# सदन में बहुत अच्छी चर्चा हुई, सांसदों के सुझाव सकारात्मक रहे- पीएम
# योजनाओं के नाम बदलने की भी बात कही गई, योजना का नाम बदलना मुद्दा नहीं- पीएम
# निर्मल भारत योजना पर स्वच्छ भारत योजना लाने का आरोप- पीएम
# मुद्दा है कि यह समस्या पुरानी है, ऐसे विषयों पर गर्व नहीं, आलोचना करनी चाहिए- पीएम
# विरासत में मिली समस्या के समाधान खोज रहे हैं- पीएम
# मुद्दा समस्या है, नाम नहीं. स्वच्छता हमारी एक समस्या है, स्वच्छता हमारी मानसिकता से जुड़ी है, स्वच्छता अभियान उद्घाटन का काम नहीं- पीएम
# मां-बहनों को खुले में शौंच न जाना पड़े, रात के अंधेरे का इंतजार करना पड़ता है- पीएम
# स्वच्छता से सवा सौ करोड़ भारतीयों को जोड़ने की बात होनी चाहिए- पीएम
# नाम यह रहे, वो रहे इससे ऊपर उठना होगा- पीएम
# अस्सी घाट पर मुलायम जी ने जो कहा, उससे सोचा कि उस पर हंसू या रोऊं- पीएम
# गांधी के बाद लोहिया स्वच्छ आंदोलन चलाया- पीएम
# देश सरकारें नहीं ,जनता बनाती है. सरकारें आती-जाती रहती हैं- पीएम
# विचारधारा आती-जाती है, मूलतत्व से देश चलता है- पीएम
# लोग कहते हैं कि दिल्ली में आपका क्या हुआ?- पीएम
# पंचायतों, निगमों, असम, पंजाब में हमारी भव्य विजय हुई- पीएम
# किसानों को भूमि अधिग्रहण बिल अच्छा लगा होता तो कांग्रेस का यह हाल न होता, किसान खुश होते तो कांग्रेस जीतती- पीएम
# मनरेगा कांग्रेस की विफलताओं का जीता-जागता स्मारक, गाजे-बाजे के साथ स्मारक का ढोल पीटता रहूंगा- पीएम
# पता चलेगा कि इतने साल बाद भई गड्ढे खोदने पर किसने मजबूर किया- पीएम
# भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया, राजनीतिक दायरे में इस पर चर्चा न हो- पीएम
# किसकी शर्ट ज्यादा सफेद, इस पर चर्चा होती रहेगी- पीएम
# नीति आधारित व्यवस्था होगी तो कमी की गुंजाइश कम रहेगी- पीएम
# हम लड़ते रहेंगे, माल खाने वाले माल खाते रहेंगे- पीएम
# हैरानी हुई जब CAG ने कोयला आवंटन में 1.86 हजार करोड़ का आंकड़ा पाया था. कोयला आवंटन पर जीरो थ्योरी चलती थी-पीएम
# 11 नीलामी में अब तक एक लाख करोड़ से ज्यादा मिले- पीएम
# भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था हो सकती है, काले धन की चर्चा से भी लोग कतराते थे, हमने देश को काले धन पर बोलने पर मजबूर किया- पीएम
# काले धन पर जिनके चेहरे के रंग उड़ते थे, उनके जिक्र करने से आनंद हुआ- पीएम
# सुप्रीम कोर्ट ने काले धन पर एसआईटी बनाने को कहा, तब भी नहीं बनाई गई थी- पीएम
# हमने पहली कैबिनेट में काले धन पर एसआईटी बनाए- पीएम
# जी-20 में काले धन का मुद्दा, ड्रग्स का मुद्दा उठाया-पीएम
# जेटली ने स्विस सरकार को जानकारी देने पर राजी किया, जानकारी का रास्ता खुला- पीएम
# कोई यह न सोचे कि हम बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं- पीएम
# देश की इच्छाशक्ति है, हम प्रयास कर रहे हैं- पीएम
# हमारे देश में पानी की कमी है, दुनिया भर में पानी की कमी है- पीएम
# सॉयल हेल्थ कार्ड का मंत्र- स्वस्थ धरा, खेत हरा- पीएम
# किसान पहले जाने कि जमीन की तबियत कैसी है- पीएम
# किसानों को मुसीबतों से निकालने के रास्ते खोजने होंगे- पीएम
# पर ड्रॉप, पर क्रॉप का मिशन- पीएम
# पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं करने पर सवाल पूछे गए हैं- पीएम
# हम सरकार में आए तो सूखे की स्थिति थी, हर सरकार सूखे की स्थिति से गुजरी है- पीएम
# हमने सेल्फ अटेस्ट की सुविधा लागू की, नागरिकों को लगा कि सरकार हम पर भरोसा करती है- पीएम
# हम लालफीताशाही कम करने का प्रयास कर रहे हैं- पीएम
# शासन के अनाप-शनाप खर्च को रोक रहे हैं. खर्च कम करने के लिए कमीशन बनाया- पीएम
# मुसीबतों की जड़ छोटी-छोटी बातें-पीएम
# काफी मजाक उड़ाया गया, कहा गया कि आपको संसद का वीजा दे रहे हैं- पीएम
# मेरी आलोचना के लिए बस यही मिला था? विदेश दौरे पर पीएम का जाना जरूरी- पीएम
# नोबेल विजेता से स्टेम सेल पर बात की, आदिवासियों को बीमारी से निजात दिलानी है- पीएम
# दाल पर जानकारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक से मिला था, दालों की देश में कमी, उत्पादन बढ़ाना जरूरी-पीएम
# केले की फसल पर जानकारी ली,
# देश की तड़प के लिए विदेश दौरे किए- पीएम
# देश का गरीब बैंक से दूर था, गरीबों के लिए जन-धन योजना बनाई- पीएम
# बैंक अधिकारी गरीबों के घर तक गए- पीएम
# मेरे दिमाग में गरीब के नाम पर राजनीति नहीं. मनरेगा का पैसा भी जन-धन के जरिए खाते में जाएंगा- पीएम
# सवा चार लाख शौंचालय स्कलों में चाहिए, 1.5 लाख नए बनाने हैं- पीएम
# 65 हजारटॉयलेट बनाने का काम हुआ- पीएम
# जून से पहले स्कूलों में शौंचालय का काम पूरा होगा- पीएम
# कई बातों से पर्यटन को नुकसान होता है, आपदा प्रबंधन का तरीका बदला गया- पीएम
# जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के समय केंद्र सरकार के अफसरों को वहां भेजा, दीवाली मैंने वहां इसलिए मनाई ताकि अफसरों को जिम्मेदारी का अहसास हो- पीएम
# आपदा का समय तू तू , मैं मैं का नहीं- पीएम
# इतना अहंकार न हो कि हमने जो किया, उससे अच्छा कुछ हो नहीं सकता- पीएम
# जब जमीन एक्ट बना, तब भी हम खड़े हुए थे-पीएम
# 1983 का कानून बदलने का ख्याल 2013 में क्यों आया? सभी सीएम ने किसानों की जरूरत की बात कही, हम पर साथ देने के आरोप लगते हैं- पीएम
# पिछली सरकार ने जो किया वो हमारे सिर माथे. हम सारा श्रेय पिछली सरकार को देने को तैयार. जमीन कानून से पूर्वी भारत का नुसान सबसे ज्यादा हुआ-पीएम
# कुछ जोड़ना चाहते हैं तो इसलिए विपक्ष का साथ चाहते हैं. किसानों के लिए एक्ट में बदलाव के लिए भी तैयार- पीएम
# देश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से का विकास जरूरी- पीएम
# क्या गलती सुधारना हमारी जिम्मेदारी नहीं?- पीएम
# सीएम की टोली में रहा हूं, उनका दर्द जानता हूं, जिंदगी के 40 साल घूमता रहा हूं.- पीएम
# विपक्ष को राजनीति फायदा लेना है तो ले - पीएम
# एक-एक सीट वाले राज्य में जाता हूं, राजनीति के मकसद से नहीं जाता-पीएम
# राजनीतिक मकसद होता , तो बड़े राज्यों में जाता- पीएम
# किसानों को सड़क, सिंचाई भी चाहिए- पीएम
# राज्यों की समस्याओं पर काम कर रहा हूं, देश के लिए राज्यों को समृद्ध बनाना है- पीएम
# एक तरफ अपंग, एक तरफ विकास से देश नहीं बढ़ेगा- पीएम
# कोयले का आवंटन का पैसा राज्यों को जाना है. खनिज रॉयल्टी दोगुनी की है- पीएम
# केंद्र की कमाई में से 42 फीसदी राज्यों को मिलेगा. 62 फीसदी खजाना राज्यों के पास, 38 फीसदी केंद्र सरकार के पास- पीएम
# दलों के झंडे के रंग नहीं देख रहे, सिर्फ तिरंगे का रंग देखकर चल रहे हैं- पीएम
# सांप्रदायिक जहर के लिए हमसे सवाल पूछे जा रहे हैं- पीएम
# संप्रदाय पर अनाप-शनाप बयान की जरूरत नहीं- पीएम
# किसी को कानून हाथ में लेने का आधिकार नहीं- पीएम
# पटना के गांधी मैदान में दंगों के बीच कहा था- हिंदू-मुस्लिम को किससे लड़ना है?
# हिंदू-मुस्लिम गरीबी से लड़े- पीएम
# विविधिता में एकता से देश की पहचान, गरीबी से सबको लड़ना है- पीएम
# मेरी सरकार का एक ही धर्म है- इंडिया फर्स्ट- पीएम
# एक ही कार्यशैली- सबका साथ, सबका विकास- पीएम
# सरकार का धर्मग्रंथ संविधान है- पीएम
# इस सबके साथ में हमें विपक्ष का भी साथ चाहिए- पीएम
# राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम का बयान खत्म
By Naina G
Friday, 27 February 2015 02:03 PM
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभआषण पर हुई बहस के बाद जवाब दे रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी.
# अभिभाषण पर सार्थक चर्चा हुई- पीएम
# राष्ट्रपति ने देश की समस्याओं को अपने अभिभाषण में दिशा, गति दी- पीएम
# सदन में बहुत अच्छी चर्चा हुई, सांसदों के सुझाव सकारात्मक रहे- पीएम
# योजनाओं के नाम बदलने की भी बात कही गई, योजना का नाम बदलना मुद्दा नहीं- पीएम
# निर्मल भारत योजना पर स्वच्छ भारत योजना लाने का आरोप- पीएम
# मुद्दा है कि यह समस्या पुरानी है, ऐसे विषयों पर गर्व नहीं, आलोचना करनी चाहिए- पीएम
# विरासत में मिली समस्या के समाधान खोज रहे हैं- पीएम
# मुद्दा समस्या है, नाम नहीं. स्वच्छता हमारी एक समस्या है, स्वच्छता हमारी मानसिकता से जुड़ी है, स्वच्छता अभियान उद्घाटन का काम नहीं- पीएम
# मां-बहनों को खुले में शौंच न जाना पड़े, रात के अंधेरे का इंतजार करना पड़ता है- पीएम
# स्वच्छता से सवा सौ करोड़ भारतीयों को जोड़ने की बात होनी चाहिए- पीएम
# नाम यह रहे, वो रहे इससे ऊपर उठना होगा- पीएम
# अस्सी घाट पर मुलायम जी ने जो कहा, उससे सोचा कि उस पर हंसू या रोऊं- पीएम
# गांधी के बाद लोहिया स्वच्छ आंदोलन चलाया- पीएम
# देश सरकारें नहीं ,जनता बनाती है. सरकारें आती-जाती रहती हैं- पीएम
# विचारधारा आती-जाती है, मूलतत्व से देश चलता है- पीएम
# लोग कहते हैं कि दिल्ली में आपका क्या हुआ?- पीएम
# पंचायतों, निगमों, असम, पंजाब में हमारी भव्य विजय हुई- पीएम
# किसानों को भूमि अधिग्रहण बिल अच्छा लगा होता तो कांग्रेस का यह हाल न होता, किसान खुश होते तो कांग्रेस जीतती- पीएम
# मनरेगा कांग्रेस की विफलताओं का जीता-जागता स्मारक, गाजे-बाजे के साथ स्मारक का ढोल पीटता रहूंगा- पीएम
# पता चलेगा कि इतने साल बाद भई गड्ढे खोदने पर किसने मजबूर किया- पीएम
# भ्रष्टाचार ने देश को तबाह किया, राजनीतिक दायरे में इस पर चर्चा न हो- पीएम
# किसकी शर्ट ज्यादा सफेद, इस पर चर्चा होती रहेगी- पीएम
# नीति आधारित व्यवस्था होगी तो कमी की गुंजाइश कम रहेगी- पीएम
# हम लड़ते रहेंगे, माल खाने वाले माल खाते रहेंगे- पीएम
# हैरानी हुई जब CAG ने कोयला आवंटन में 1.86 हजार करोड़ का आंकड़ा पाया था. कोयला आवंटन पर जीरो थ्योरी चलती थी-पीएम
# 11 नीलामी में अब तक एक लाख करोड़ से ज्यादा मिले- पीएम
# भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था हो सकती है, काले धन की चर्चा से भी लोग कतराते थे, हमने देश को काले धन पर बोलने पर मजबूर किया- पीएम
# काले धन पर जिनके चेहरे के रंग उड़ते थे, उनके जिक्र करने से आनंद हुआ- पीएम
# सुप्रीम कोर्ट ने काले धन पर एसआईटी बनाने को कहा, तब भी नहीं बनाई गई थी- पीएम
# हमने पहली कैबिनेट में काले धन पर एसआईटी बनाए- पीएम
# जी-20 में काले धन का मुद्दा, ड्रग्स का मुद्दा उठाया-पीएम
# जेटली ने स्विस सरकार को जानकारी देने पर राजी किया, जानकारी का रास्ता खुला- पीएम
# कोई यह न सोचे कि हम बदले की भावना से कार्रवाई कर रहे हैं- पीएम
# देश की इच्छाशक्ति है, हम प्रयास कर रहे हैं- पीएम
# हमारे देश में पानी की कमी है, दुनिया भर में पानी की कमी है- पीएम
# सॉयल हेल्थ कार्ड का मंत्र- स्वस्थ धरा, खेत हरा- पीएम
# किसान पहले जाने कि जमीन की तबियत कैसी है- पीएम
# किसानों को मुसीबतों से निकालने के रास्ते खोजने होंगे- पीएम
# पर ड्रॉप, पर क्रॉप का मिशन- पीएम
# पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं करने पर सवाल पूछे गए हैं- पीएम
# हम सरकार में आए तो सूखे की स्थिति थी, हर सरकार सूखे की स्थिति से गुजरी है- पीएम
# हमने सेल्फ अटेस्ट की सुविधा लागू की, नागरिकों को लगा कि सरकार हम पर भरोसा करती है- पीएम
# हम लालफीताशाही कम करने का प्रयास कर रहे हैं- पीएम
# शासन के अनाप-शनाप खर्च को रोक रहे हैं. खर्च कम करने के लिए कमीशन बनाया- पीएम
# मुसीबतों की जड़ छोटी-छोटी बातें-पीएम
# काफी मजाक उड़ाया गया, कहा गया कि आपको संसद का वीजा दे रहे हैं- पीएम
# मेरी आलोचना के लिए बस यही मिला था? विदेश दौरे पर पीएम का जाना जरूरी- पीएम
# नोबेल विजेता से स्टेम सेल पर बात की, आदिवासियों को बीमारी से निजात दिलानी है- पीएम
# दाल पर जानकारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिक से मिला था, दालों की देश में कमी, उत्पादन बढ़ाना जरूरी-पीएम
# केले की फसल पर जानकारी ली,
# देश की तड़प के लिए विदेश दौरे किए- पीएम
# देश का गरीब बैंक से दूर था, गरीबों के लिए जन-धन योजना बनाई- पीएम
# बैंक अधिकारी गरीबों के घर तक गए- पीएम
# मेरे दिमाग में गरीब के नाम पर राजनीति नहीं. मनरेगा का पैसा भी जन-धन के जरिए खाते में जाएंगा- पीएम
# सवा चार लाख शौंचालय स्कलों में चाहिए, 1.5 लाख नए बनाने हैं- पीएम
# 65 हजारटॉयलेट बनाने का काम हुआ- पीएम
# जून से पहले स्कूलों में शौंचालय का काम पूरा होगा- पीएम
# कई बातों से पर्यटन को नुकसान होता है, आपदा प्रबंधन का तरीका बदला गया- पीएम
# जम्मू-कश्मीर में बाढ़ के समय केंद्र सरकार के अफसरों को वहां भेजा, दीवाली मैंने वहां इसलिए मनाई ताकि अफसरों को जिम्मेदारी का अहसास हो- पीएम
# आपदा का समय तू तू , मैं मैं का नहीं- पीएम
# इतना अहंकार न हो कि हमने जो किया, उससे अच्छा कुछ हो नहीं सकता- पीएम
# जब जमीन एक्ट बना, तब भी हम खड़े हुए थे-पीएम
# 1983 का कानून बदलने का ख्याल 2013 में क्यों आया? सभी सीएम ने किसानों की जरूरत की बात कही, हम पर साथ देने के आरोप लगते हैं- पीएम
# पिछली सरकार ने जो किया वो हमारे सिर माथे. हम सारा श्रेय पिछली सरकार को देने को तैयार. जमीन कानून से पूर्वी भारत का नुसान सबसे ज्यादा हुआ-पीएम
# कुछ जोड़ना चाहते हैं तो इसलिए विपक्ष का साथ चाहते हैं. किसानों के लिए एक्ट में बदलाव के लिए भी तैयार- पीएम
# देश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से का विकास जरूरी- पीएम
# क्या गलती सुधारना हमारी जिम्मेदारी नहीं?- पीएम
# सीएम की टोली में रहा हूं, उनका दर्द जानता हूं, जिंदगी के 40 साल घूमता रहा हूं.- पीएम
# विपक्ष को राजनीति फायदा लेना है तो ले - पीएम
# एक-एक सीट वाले राज्य में जाता हूं, राजनीति के मकसद से नहीं जाता-पीएम
# राजनीतिक मकसद होता , तो बड़े राज्यों में जाता- पीएम
# किसानों को सड़क, सिंचाई भी चाहिए- पीएम
# राज्यों की समस्याओं पर काम कर रहा हूं, देश के लिए राज्यों को समृद्ध बनाना है- पीएम
# एक तरफ अपंग, एक तरफ विकास से देश नहीं बढ़ेगा- पीएम
# कोयले का आवंटन का पैसा राज्यों को जाना है. खनिज रॉयल्टी दोगुनी की है- पीएम
# केंद्र की कमाई में से 42 फीसदी राज्यों को मिलेगा. 62 फीसदी खजाना राज्यों के पास, 38 फीसदी केंद्र सरकार के पास- पीएम
# दलों के झंडे के रंग नहीं देख रहे, सिर्फ तिरंगे का रंग देखकर चल रहे हैं- पीएम
# सांप्रदायिक जहर के लिए हमसे सवाल पूछे जा रहे हैं- पीएम
# संप्रदाय पर अनाप-शनाप बयान की जरूरत नहीं- पीएम
# किसी को कानून हाथ में लेने का आधिकार नहीं- पीएम
# पटना के गांधी मैदान में दंगों के बीच कहा था- हिंदू-मुस्लिम को किससे लड़ना है?
# हिंदू-मुस्लिम गरीबी से लड़े- पीएम
# विविधिता में एकता से देश की पहचान, गरीबी से सबको लड़ना है- पीएम
# मेरी सरकार का एक ही धर्म है- इंडिया फर्स्ट- पीएम
# एक ही कार्यशैली- सबका साथ, सबका विकास- पीएम
# सरकार का धर्मग्रंथ संविधान है- पीएम
# इस सबके साथ में हमें विपक्ष का भी साथ चाहिए- पीएम
# राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम का बयान खत्म
No comments:
Post a Comment