यमुना एक्सप्रेस वे पर भी टोल वसूली बंद हो - मौलिक भारत
आज दिनांक 2 अप्रैल 2015 को मौलिक भारत के नोयडा स्थित जिला कार्यालय पर उ.प्र. की कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक में यमुना एक्सप्रेस वे पर जे.पी. ग्रुप द्वारा इस टोल दरें बढ़ाने का विरोध किया गया तथा इसे वापस लेने की माँग की गई। संस्था के उपाध्यक्ष व उ.प्र. के प्रभारी के. विकास गुप्ता एवं राष्ट्रीय महासचिव अनुज अग्रवाल ने सदस्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे बनाने वाली कम्पनी समूह जे.पी. ग्रुप को एक्सप्रेस वे बनाने के एवज में पचास हजार करोड़ से भी अधिक की भूमि मुफ्त दी गयी थी और सीएजी की रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि की गयी थी। सीएजी की आपत्तियों के बावजूद लगातार यह समूह अवैध रूप से इस मार्ग को इस्तेमाल करने वाले वाहनों से धन को उगाही कर रहा है और दुःखद है कि शासन व प्रशासन इस उगाही पर मौन है। न ही इसे रोक रहा है और न ही इसकी जाँच करा रहा है।
संस्था ने प्रस्ताव पारित किया कि डी.एन.डी टोल ब्रिज पर टोल वसुली बंद कराने के बाद यमुना एक्सप्रेस को भी टोलमुक्त कराने का सघन अभियान छेड़ा जायेगा। संस्था ने नोयडा की विधायक श्रीमती विमला बाथम द्वारा यादव सिंह घोटाले व डीएनडी टोल ब्रिज की लूट पर विरोध जताने व सक्रिय होने का स्वागत किया और कहा कि श्रीमती बाथम को अगर आवश्यक है तो सभी प्रकार से सहयोग एवं दस्तावेज दिए जायेंगे। कै. विकास गुप्ता ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही यादव सिंह घोटाले व डीएनडी टोल लूट पर बड़े खुलासे किये जायेंगे व आरोप पत्र जारी किया जायेगा जिससे इन घोटालों में शामिल अनेक सफेदपोश चेहरे बेनकाब हो जायेंगे। संस्था ने इस अवसर पर कहा कि अभियान से जनता को जोड़ने के लिए अनेक उपायों की घोषणा शीघ्र की जायेगी जिनके माध्यम से पूरे क्षेत्र में जन जाग्रति कर अप्रैल माह के अंत तक बड़ा अभियान व आंदोलन खड़ा किया जा सकेगा।
भवदीय
अनुज अग्रवाल
महासचिव
मौलिक भारत ट्रस्ट
09811424443
No comments:
Post a Comment