Monday, April 13, 2015

गड़करी जी ने प्रथम ई-रिक्शा को दी हरी झंडी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी के निवास पर बैटरी रिक्शा संघ द्वारा आज 12 अप्रैल को आयोजित एक कार्यक्रम में ई-रिक्शा चालक को चाबी देकर प्रथम ई-रिक्शा को समर्पित किया गया। 
इस कार्यक्रम में केन्द्रीयमंत्री श्री नितिन गड़करी जी ने रिक्शा पंजीकृत करने के नियमों में और राहत देने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए श्री गड़करी ने बताया कि अभी हाल ही में झारखंड यात्रा के दौरान वहां के मुख्यमंत्री से बात कर झारखंड मंे बैटरी रिक्शा के लिए मिलने वाले ऋण को 0 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध करवाने की घोषणा की और उन्होंने ऐसा आश्वासन दिया कि जल्द ही वह दिल्ली के मुख्यमंत्री सये बात कर बैटरी रिक्शा चालकों को 0 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाएंगे व केन्द्र सरकार से भी इस विषय पर चर्चा करेंगे। इस सुविधा का लाभ देश में दो करोड़ रिक्शा चलाने वाले गरीब वर्ग के लोगांे को मिलेगा। ज्ञातव्य हो कि गत वर्ष 17 जून 2014 को रामलीला मैदान में ई-रिक्शा चालकों के लिए कानून बनाने की घोषणा गड़करी जी ने की थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार गरीब के पक्ष मंे हमेशा साथ है। दिल्ली के पर्यावरण को साफ बनाने के लिए ई-रिक्शा चालकों का उन्होंने धन्यवाद किया। 
बैटरी रिक्शा संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने कहा काफी अथक परिश्रम व गड़करी जी के सहयोग से पहली ई-रिक्शा संघ द्वारा रजिस्टर्ड करवाई गयी है और यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी। श्री गोयल ने कहा कि पुराने सभी ई-रिक्शाआंे को भी जल्द पंजीकृत कराया जायेगा। मंच का संचालन कर रहे भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता श्री राजीव बब्बर ने कहा कि यह एक अदभुत पहल है जिसका श्रेय बैटरी रिक्शा संघ व गड़करी जी को जाता है। 
बैटरी रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री श्री अनुज शर्मा ने श्री नितिन गड़करी का धन्यवाद करते हुए संघ के साथ सहयोग का आश्वासन दिया। प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश ने केन्द्रीयमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सदा ई-रिक्शा चालकों के साथ व उनकी समस्याआंे के प्रति संदेवनशील है। 
कार्यक्रम में स्वागत के बाद नई ई-रिक्शा के सामने नारियल फोड़कर श्री गणेश किया और प्रसाद स्वरूप मिठाई बांटी गयी और श्री नितिन गड़करी जी ने हरी झंडी दिखाई। 
इस कार्यक्रम मंे दिल्ली की सभी ई-रिक्शा यूनियनांे के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें  सर्वश्री सुभाष गोयल, सुखदेव सिंह, पाठक जी, दिनेश गोयल, अश्विनी सहगल व बंटी सिंह उल्लेखनीय हैं। 

भवदीय,


भरत लाल शर्मा
कार्यालय सचिव
9899815284

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...