Wednesday, April 8, 2015

शांतिभूषण की हठधर्मिता से टूटा समझौता
आतिशी ने जो कहा वो पूरी तरह सच
आम आदमी पार्टी की पूर्व राष्ट्रिय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना द्वारा श्री प्रशांत भूषण और श्री योगेन्द्र यादव को लिखे पत्र यह कहा गया है कि उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए दोनों पक्षों में एक सहमती बन गयी थी परन्तु शांति भूषण जी के उसे न मानने के कारण वह सहमती टूट गयी. श्री प्रशांत भूषण जी द्वारा इस विषय में यह कहकर इसका खंडन किया गया है कि आतिशी इस मीटिंग में नहीं थी अतः उन्हें जानकारी नहीं है.
चूँकि मैं उस मीटिंग में स्वयं मौजूद था अतः मैं उस दिन की सम्पूर्ण सच्चाई रखना चाहता हूँ. सर्वप्रथम मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि आतिशी की सभी बातों का मैं समर्थन करता हूँ और उस में कही गयी बातें पूरी तरह से सच हैं.
26 मार्च को शाम तक प्रशांतजी और योगेन्द्रजी की मांगों के सन्दर्भ में, संजय सिंह एवं अन्य नेताओं के साथ दोनों पक्षों के गंभीर प्रयासों के बाद, एक समझौते पर सहमती बन गयी थी. इस समझौते में राष्ट्रिय कार्यकारिणी में 6 नए लोगों को शामिल करना, प्रशांतजी और योगेन्द्रजी की द्वारा मांगे गए बदलावों पर कार्य करना और पिछले दिनों हुए वाद-विवाद के लिए देश से माफ़ी मांगना शामिल था. इस समझौते पर योगेंद्रजी और प्रशांतजी ने सहमति व्यक्त की थी.
परन्तु अचानक प्रशांतजी ने कहा कि अपनी सहमती की सुचना देने के पहले शांतिभूषणजी से बात करना जरुरी है यदि वह राजी नहीं होते हैं तो मैं भी राजी नहीं होऊंगा. शांतिभूषणजी ने किसी भी समझौते से साफ़ इंकार कर दिया और इस कारण प्रशांतजी ने समझौते से इंकार कर दिया. प्रशांतजी के इंकार करने के बाद योगेंद्रजी ने भी समझौते से इंकार कर दिया. इस प्रकार लगभग सभी मांगे मानने के बावजूद शांतिभूषणजी की हठधर्मिता के कारण यह समझौता टूट गया.
अतः यह कहना पुर्णतः गलत है कि अरविन्दजी और उनके साथियों के द्वारा प्रशांतजी और योगेन्द्रजी की मांगों पर कोई करवाई नहीं की गयी. वास्तविकता यह है कि सभी मांगों के मानने के बावजूद शांतिभूषणजी की हठधर्मिता के कारण प्रशांतजी और योगेन्द्रजी द्वारा यह समझौता तोडा गया.

आलोक अग्रवाल
संयोजक, आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश
वरिष्ठ कार्यकर्ता, नर्मदा बचाओ आन्दोलन


Regards,
AAP Media cell

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...