Wednesday, November 4, 2015

स्टार होटलों में गौमांस के विरूद्ध प्रचण्ड प्रदर्शन

पूर्वी दिल्ली, 03 नवंबर। दिल्ली एग्रीकल्चरल प्रीजवेंशन एक्ट 1994 की धज्जियां उड़ाकर दिल्ली के स्टार होटलों में गौमांस की बिक्री के विरोध में राष्ट्रवादी शिवसेना और यूनाइटिड हिन्दू फ्रंट ने आज जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। इस एक्ट के अंतर्गत दिल्ली में गाय की खरीद बिक्री से लेकर उसको काटने, गौमांस बेचने, खरीदने और यहां तक कि रखने पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। 
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष और यूनाइटिड हिन्दू फ्रंट के राष्ट्रीय महासचिव श्री जयभगवान ागोयल ने कहा कि केरल भवन में गौमांस परोसने की घटना को दिल्ली सरकार व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजनीति करते हुए मामला दबा दिया। यदि मामले की उचित छानबीन होती तो स्टार होटल गौमांस बेचने की स्वीकृति खुलेआम करने की जुर्रत न कर पाते। स्टार होटलांे में गौमांस बेचे जाने की स्वीकृति से देश भर के 100 करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। 
श्री गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में अपने भाषण में कहा था कि ‘स्टिंग लालो और एक्शन लो’। अब एक राष्ट्रीय दैनिक ने दिल्ली में तीन स्टार होटलांे में गौमांस के व्यंजनांे की बिक्री के रहस्योद्घाटन का खुलासा किया है तो दिल्ली सरकार को इन होटलों के मालिकों, प्रबंधकांे एवं जिम्मेवार कर्मचारियांे के विरूद्ध कड़ी त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। 
श्री गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी प्रस्तुत कर शीघ्रतिशीघ्र तीन होटलांे दि ओबराय (लोधी रोड़) दि लीला (चाणक्यपुरी) और टाऊन हाल रेस्टोरेंट (खान मार्किट) को तत्काल सील किए जाने व इनके मालिकों व प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। 
इसके साथ ही एक ज्ञापन केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह को भेंट किया गया है जिसमें यह मांग की गयी है कि केरल हाउस में गऊ मांस की सूचना देने वाले को तो उनके आदेश पर जेल भेजा जाता है मगर राजधानी में खुलेआम गऊ मांस बेचकर सौ करोड़ हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले खुलेआम घुम रहे हैं यह दोहरा मापदंड क्यों? 
प्रदर्शन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक, राष्ट्रवादी शिवसेना के सर्वश्री विनोद कुमार जैन, चै. ईश्वर पाल सिंह, जितेन्द्र पाठक, प्रेमपाल सिंह बघेल, डाॅ. सूरज पाल, श्रीकांत यादव, बजरंग बहादुर, संजय त्यागी, महेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, किशन सैन, दाऊ जी, टेकचंद, प्रकाश पासवान, सागर यादव, नत्थू राम, सुभाष, पप्पू बंसल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

भवदीय,

भरतलाल शर्मा 
कार्यालय सचिव
9899815284, 8802008080

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...