नमस्कार, दोपहर समाचार में आपका स्वागत है।
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच क्रेमलिन में होगी वार्षिक शिखर वार्ता। रक्षा, परमाणु ऊर्जा और व्यापार से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना।
* दिल्ली सरकार की सम और विषम नम्बर वाहन योजना से दुपहिया वाहनों, आपात वाहनों, सी एन जी कारों, रोगियों को ले जा रहे वाहनों, सिर्फ महिला चालकों की कारों को छूट।
* रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में बसौहली में केबल पुल का उद्घाटन किया।
* असम सरकार द्वारा राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने का शुभारम्भ।
* भारत ने नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों से अपने पांच बंधक नाविकों को छुड़ाया।
* देश के विभिन्न हिस्सों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर धार्मिक उल्लास। सउदी अरब के जज़ान अस्पताल में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत और सौ से अधिक घायल।
No comments:
Post a Comment