2 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित होगी आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
आगामी 2 नवम्बर को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सालाना बैठक का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया जाएगा। यह पार्टी की नियमित सालाना बैठक होगी जो हर साल आयोजित की जाती है, बैठक सुबह 9 बजे से शुरु होगी जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत सभी वरिष्ठ नेता एंव अलग-अलग राज्यों से आए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल रहेंगे। बैठक को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे।
पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के सांगठनिक ढांचे को और मज़बूत करने पर सभी सदस्य चर्चा करेंगे और साथ ही देश में राष्ट्रीय परिदृश्य के वर्तमान मुद्दों पर भी मंथन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment