Thursday, February 26, 2015

अतः प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पुनः धन्यवाद.Satish Chandra Mishra



भी सुनी...
यह बात मैं यूं ही नहीं कह रह हूँ. मैंने रेल बजट से संबंधित अपना एक छोटा सा किन्तु महत्वपूर्ण सुझाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के पास उनकी वेबसाइट के माध्यम से भेजा था. जिसमे मैंने कहा था कि 100% अनारक्षित सवारी डिब्बो में तथा लगभग 75% 3 टियर शयनयान सवारी डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा नहीं होती है. जिन 3 टियर शयनयान सवारी डिब्बों में यह सुविधा होती भी है तो वह केवल डिब्बे के दोनों टॉयलेट के पास एक स्विच तक सीमित होती है. जबकि आज एक वो साधारण श्रमिक भी अपने पास मोबाइल फोन रखता है जो बिहार यूपी से अनारक्षित साधारण रेल डिब्बे में 24 घंटे से 48 घंटे तक का सफर करके देश के दुसरे कोनो में अपनी आजीविका अर्जित करने जाता है. अतः वातानुकूलित डिब्बों की ही तरह 100%अनारक्षित सवारी डिब्बो, 3 टियर शयनयान सवारी डिब्बों में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा का चार्जिंग प्वाइंट इन डिब्बों के हर उस बोर्ड में देने की व्यवस्था करवाइये जिसमे पंखे और विजली के बल्ब के स्विच लगे होते हैं..
आज रेल मंत्री के बजट भाषण ने इस मांग के पूर्ण होने के स्पष्ट सन्देश दिया है.
अतः प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पुनः धन्यवाद.

No comments:

Competitiveness, climate, security Finn’s priorities Ministry of Finance release Finnish road map of EU presidency. Finland is set ...